25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:चाचा की हत्या के आरोपी को गुरुग्राम जेल से लाया गया, 21 मामले दर्ज
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:चाचा की हत्या के आरोपी को गुरुग्राम जेल से लाया गया, 21 मामले दर्ज

पिलानी : पिलानी कस्बे के धींधवा सर्किल पर किराए के फ्लैट में हरियाणा के चरखी दादरी निवासी एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मुख्य फरार आरोपी हिस्ट्री शीटर अकिंत उर्फ धोलिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अकिंत उर्फ धोलिया वृत्त स्तरीय टॉप टेन अपराधियों में शामिल है, जिस पर पुलिस ने 25000 रुपए का इनाम घोषित किया था।
पिलानी थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि हत्यारोपी अंकित उर्फ धोलिया खतरनाक किस्म का अपराधी है, जो कि बाढड़ा (हरियाणा) थाने का हिस्ट्री शीटर है और उसके खिलाफ हरियाणा व राजस्थान के विभिन्न थानों में 21 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे गुरुग्राम हरियाणा के जिला कारागृह भोण्डसी से प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।
पिलानी में 2024 में की थी हत्या
पुलिस ने बताया-गिरफ्तार बदमाश अंकित उर्फ धोलिया ने 21 जनवरी, 2024 को धींधवा सर्किल पर एक किराए के फ्लैट में रतन सिंह पुत्र रामस्वरूप जाट, निवासी डाडमा, थाना बाढड़ा, जिला चरखी दादरी (हरियाणा) की रात के समय गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक रतन सिंह रिश्ते में हत्या के आरोपी अकिंत उर्फ धोलिया का चाचा लगता था। दोनों के बीच गांव में जमीन का विवाद व पैसों तथा कैम्पर का विवाद चल रहा था।
मृतक का भांजा भी था हत्या के षड़यंत्र में शामिल
हरियाणा के डाडमा, थाना बाढड़ा निवासी रतन सिंह जाट की हत्या धींधवा सर्किल पर जिस फ्लैट में की गई थी, वह फ्लैट मृतक के संगे भांजे सचिन महला ने किराये पर ले रखा था। हत्या के बाद सचिन महला ने ही 21 जनवरी, 2024 को पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि रात 12 बजे वह और उसका मामा हो रहे थे, तभी दो युवक आए जिनके हाथ में पिस्तौल थी। दोनों में से एक युवक ने रतन सिंह को काका कह कर आवाज़ लगाई और गोली मार दी। सचिन ने पुलिस को बताया कि गोली मारकर वापस जा रहे युवकों को उसने बालकनी से झांक कर देखा तो तीन व्यक्ति बाइक से जाते नजर आये। पुलिस रिपोर्ट में अंकित उर्फ धोलिया व उसके चाचा रतन सिंह के बीच विवाद होने की जानकारी दी गई थी और बताया गया था कि हत्या अंकित ने ही करवाई है।
पुलिस जांच में यह स्पष्ट हो गया था कि हत्या की इस वारदात के षड़यंत्र में पुलिस रिपोर्ट करने वाला मृतक का सगा भांजा सचिन महिला भी शामिल है। अनुसंधान में एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर सचिन महला को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
हत्या के बाद फरार हो गया था धोलिया
मुख्य आरोपी अंकित उर्फ धोलिया हत्या की वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। धोलिया की गिरफ्तारी के लिए उस पर 25000 रुपए इनाम घोषित किया गया था साथ ही उसे वृत्त स्तर के टॉप 10 वांछित अपराधियों में भी शामिल किया गया था। उक्त मुलजिम हरियाणा में एक लाख रुपए का ईनामी अपराधी घोषित किया गया था, जिसको एसटीएफ गुरुग्राम द्वारा गिरफ्तार किया गया था।