[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बड़ाऊ सीएचसी में मनाया फार्मासिस्ट दिवस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बड़ाऊ सीएचसी में मनाया फार्मासिस्ट दिवस

बड़ाऊ सीएचसी में मनाया फार्मासिस्ट दिवस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार

खेतड़ी : विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ाऊ खेतड़ी (झूझुनू )में मरीज़ों को एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ाऊ के सभी बच्चों को फल वितरण करके फार्मासिस्ट दिवस मनाया।इस अवसर पर सीनियर फार्मासिस्ट शिव चंद सैनी एवं फार्मासिस्ट दिनेश कुमावत व सतबीर सिंह यादव द्वारा मरीज़ों एवं विद्यालय के बच्चों को दवा के उपयोग व साईड इफ़ेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष पर फार्मासिस्ट दिनेश कुमावत द्वारा संस्था को दवा वितरण केंद्र हेतु एक AC (Voltas 1.5 Ton 3Star) सप्रेम भेंट की।

संस्था प्रभारी डॉ नवीन कुमावत, डॉ रवींद्र, सीनियर नर्सिंग ऑफ़िसर मुकेश कुमार, संजीव कुमार, एसएलटी धर्मेन्द्र यादव,नर्सिंग ऑफिसर पवन कुमार, वेदप्रकाश, निर्मल, प्रीति सरोज, पूनम, अंतिमा, सुशीला, प्रियंका, ARG मंजू, शालू,नेत्र सहायक समीर, एलडीसी मुकेश योगेंद्र ओमशंकर, सचिन, सहित समस्त सीएचसी स्टाफ मौजूद था इस अवसर पर गांव के निवासी अशोक शर्मा ने फार्मासिस्ट शिवचंद सैनी, दिनेश कुमावत व सतबीर यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया और शुभकामनाएँ दी एवं आभार व्यक्त किया।

Related Articles