राउमावि महनसर में भामाशाह गोपाल भार्गव ने अपनी माताजी स्वर्गीय सुलोचना देवी की स्मृति में प्रवेश द्वार का किया शिलान्यास
राउमावि महनसर में भामाशाह गोपाल भार्गव ने अपनी माताजी स्वर्गीय सुलोचना देवी की स्मृति में प्रवेश द्वार का किया शिलान्यास
महनसर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनसर में आयोजित समारोह में आज भामाशाह गोपाल भार्गव ने अपनी स्वर्गीय माताजी सुलोचना देवी की पुण्य स्मृति में विद्यालय के विशाल प्रवेश द्वार का शिलान्यास प्रधानाचार्य जयराम जांगिड़ की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में किया गया। इस अवसर पर मुरारीलाल भार्गव, देवकरण, सुरेश, राकेश कुमार, सरपंच प्रतिनिधि यशवर्धन सिंह शेखावत, महेन्द्र सिंह शेखावत, मांगीलाल सैनी, एएसआई इन्द्राज सिंह, प्रधानाचार्य राधेश्याम, उप प्रधानाचार्य रमा शर्मा, सुरेश जांगिड़, रामचन्द्र बेनीवाल, महेश जांगिड़, संजय धायल, हेमन्त वर्मा, निखिल कुमार, कांस्टेबल धर्मपाल, व्याख्याता इकबाल हुसैन, सुमन बसेरा, महेन्द्र सिंह लाम्बा, वरिष्ठ अध्यापक प्रकाशचंद्र धौलपुरिया, अशफाक अली बिसाऊ, बबीता, घङसीराम धायल, मुरारीलाल चौहान, सरिता, महिपाल सिंह, विद्याधर सिंह, सुरेन्द्र धायल, शायर कंवर, राधाकृष्ण, रामेश्वर दयाल धौलपुरिया, पीटीआई कमला पूनियां, अनिल माथुर, सुल्तान सिंह, नीशू कंवर, भवदीप योगी, नवीन बागौरिया, राजसिंह शेखावत, इमरान खान आदि उपस्थित थे।