[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में तीन दिवसीय राविरा-2025 का शानदार आगाज, डांडिया-गरबा महोत्सव में उमड़ी महिला शक्ति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में तीन दिवसीय राविरा-2025 का शानदार आगाज, डांडिया-गरबा महोत्सव में उमड़ी महिला शक्ति

झुंझुनूं में तीन दिवसीय राविरा-2025 का शानदार आगाज, डांडिया-गरबा महोत्सव में उमड़ी महिला शक्ति

झुंझुनूं : स्त्री शक्ति महिला समूह द्वारा जिले का सबसे बड़ा डांडिया-गरबा महोत्सव राविरा-2025 का शानदार आगाज मंगलवार शाम को हुआ। इस मौके पर अतिथियों ने मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया और पौधारोपण किया। इसके बाद गुब्बारे छोड़कर राविरा-2025 का शुभारंभ किया गया। कलाकारों ने गणेश वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के पहले दिन बड़ी संख्या में शहर की महिलाएं सज-धज कर गुजराती रंग में रगे हुए पहुंची और जमकर डांडिया और गरबे का आनंद लिया।

अतिथियों का समूह की वरिष्ठ सदस्य ललित राठौड़, डॉ. मीना शेखावत, सुमन मील, रविता चौधरी तथा डॉ. शालू टीबड़ा आदि ने स्वागत किया। पहले दिन ग्रुप डांस कंपीटीशन रखा गया है। जिसमें वर्कशॉप में शामिल होने वाली युवतियां-महिलाएं गरबा और डांडिया की प्रस्तुतियां दी। इसी क्रम में आयोजन का दूसरा दिन बेहद खास रहने वाला है। बुधवार को कई रौचक प्रतियोगिता होगी। जिसमें ग्रांड राविरा अवार्ड, देवरानी-जेठानी रैम्प वॉक, ओल्डी-गोल्डी, मिस डांडिया, मिसेज डांडिया, बेस्ट डांसिंग सखियां, बेस्ट डांसिंग जोड़ी के कंपीटीशन होंगे।

आयोजन के अंतिम दिन इन सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित होंगे और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा लक्की ड्रॉ भी निकाला जाएगा। जिसमें डायमंड रिंग समेत कई ईनाम दिए जाएंगे। साथ ही पहली बार सबसे महत्वपूर्ण द रश्मिका अवार्ड भी दिया जाएगा। यह अवॉर्ड समाज के लिए काम करने वाली एक समाजसेवी महिला को दिया जाएगा। वहीं मशीन का वितरण होगा।

इस मौके पर डॉ. मीना शेखावत, ललित राठौड़, सुमन मील, रविता चौधरी, डॉ. शालू टीबड़ा, सुनिता टीबड़ा, सुनिता चौधरी, प्रियंका भार्गव, ज्योति मांजू, आकांक्षा लोयल, डॉ. कीर्ति, डॉ. संगीता उदयपुरिया, डॉ. शशि मोरोलिया, दीपिका आबूसरिया, डॉ. नीरमा चाहर, अंजू शर्मा, शशि नूनियां, संतोष तंवर व डॉ. तनुश्री आदि मौजूद थी।

इस आयोजन में स्त्री शक्ति महिला समूह के सहयोगी के रूप में महालक्ष्मी ज्वैलर्स, रामेश्वर रेजीडेंसी, अन्नूश्री डायग्नोस्टिक, प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल, पीसीआई कोचिंग, हुंडई मरूधरा, जेजेटी यूनिवर्सिटी, सहेली बूटिक, ब्लू स्काई रूफटॉप रेस्टोरेंट, लिबर्टी, एमजी मॉल, डिशूम सिनेमा, स्पार हॉस्पिटल, एबीसी द बिग बाजार, धोबीलाइट, द कार बाथ, इनफिनिटी ग्लो ब्यूटी सैलून प्रमुख है।

Related Articles