[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूरत से निशान पद यात्रा खाटू पहुंचने पर पद यात्रियों का बालाजी सत्संग मंडल ने किया स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सूरत से निशान पद यात्रा खाटू पहुंचने पर पद यात्रियों का बालाजी सत्संग मंडल ने किया स्वागत

सूरत से निशान पद यात्रा खाटू पहुंचने पर पद यात्रियों का बालाजी सत्संग मंडल ने किया स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां

पचलंगी : श्याम भक्त हेमराज जांगिड़ निवासी नृसिंहपुरी प्रवासी सूरत गुजरात ने साथी शुभम् शर्मा, लाला भाई निवासी सूरत गुजरात ने 24 दिन में 891किलोमीटर की यात्रा पूरी कर खाटू नगरी श्याम बाबा के दरबार में पहुंचे। श्री बालाजी सुंदरकांड मंडल के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। सूरत श्री सुंदरकांड मंडल के राजेंद्र प्रसाद सैनी निवासी उदयपुरवाटी प्रवासी सूरत गुजरात ने बताया कि खाटू नगरी में पहुंचने पर खाटू नगरी में स्थित एरोप्लेन होटल में श्री बालाजी सुंदरकांड मंडल सूरत, राजस्थान व न्यूजीलैंड के सदस्यों के द्वारा हेमराज जांगिड़, शुभम् शर्मा व लाला भाई का माला,साफा व दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।

स्वागत करने वाले सूरत मंडल के मोहन अग्रवाल, घनश्याम सिंह शेखावत,राजस्थान मंडल के रामनिवास सैनी रोहिताश सैनी, गुड्डू सैनी मावता,हेमंत कुलश्रेष्ठ मावता सहित अन्य ने भव्य स्वागत किया। गौरतलब है कि हेमराज जांगिड़ , शुभम् शर्मा व लाला भाई सूरत सुंदरकांड मंडल के सदस्य हैं। नृसिंह पूरी निवासी हेमराज जांगिड़ अपने मित्र शुभम शर्मा ,लाला भाई निवासी सूरत के साथ 28 अगस्त 2025 को निशान पदयात्रा शुरू की जो 20 सितंबर 2025 को खाटू नगरी बाबा श्याम के दरबार में पहुंचे व निशान अर्पित कर अपनी यात्रा पूरी की। श्याम सेवा समिति के मानवेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य ने भी निशान पद यात्रियों का श्याम दुपट्टा मोर छड़ी देकर सम्मान किया। श्याम सेवा समिति पुजारियों के सानिध्य में बाबा श्याम को निशान अर्पित किए।

Related Articles