नीमकाथाना में घट स्थापना के साथ शुरू हुआ 9 दिवसीय शारदीय नवरात्र महोत्सव
नीमकाथाना में घट स्थापना के साथ शुरू हुआ 9 दिवसीय शारदीय नवरात्र महोत्सव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : शारदीय नवरात्रि के अवसर पर नीमकाथाना में मंगलवार को घट स्थापना के साथ महोत्सव की शुरुआत हो गई। घर-घर पूजा-अर्चना के साथ ही शहर में दुर्गा पूजा पंडालों को भी भव्य रूप से सजाया गया। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा पंडालों में मां शैलपुत्री की आराधना की गई। शहर के शाहपुरा रोड पर आयोजित दुर्गा महोत्सव में घट स्थापना के बाद प्रसाद वितरण भी किया गया।
जीण भवानी मित्र मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि यह पहला दुर्गा महोत्सव है, जो लगातार 9 दिन तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय और बाहरी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। मित्र मंडल के पदाधिकारी ने बताया कि प्रातःकाल की आरती सुबह 10:30 बजे और शाम की आरती 7:00 बजे आयोजित की जाएगी। नीमकाथाना में यह महोत्सव न केवल धार्मिक भावना का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों का भी केंद्र बन रहा है।