नीमकाथाना में धूमधाम के साथ मनाई गई अग्रसेन जयंती, निकाली गई विशाल शोभायात्रा
नीमकाथाना में धूमधाम के साथ मनाई गई अग्रसेन जयंती, निकाली गई विशाल शोभायात्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : नीमकाथाना में आज अग्रसेन जयंती बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। पर्व के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसमें अग्रवाल समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। शोभायात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर शहर के शाहपुरा रोड, सुभाष मंडी, कपिल मंडी सहित मुख्य मार्गों से होते हुए अग्रसेन भवन तक पहुँची, जहाँ इसका समापन हुआ।
इस दौरान यात्रा का स्वागत सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया। समाज के लोगों ने अग्रसेन महाराज के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। शोभायात्रा से पूर्व अग्रसेन भवन में अग्रसेन महाराज की पूजा अर्चना भी आयोजित की गई। इस अवसर पर विधायक सुरेश मोदी, पूर्व पालिका अध्यक्ष त्रिलोक दीवान, नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश मेगाटिया, अशोक अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।