श्रीमाधोपुर में ग्लेंडर मशीन से मजदूर का कटा हाथ:सीवरेज लाइन बिछाने का काम चल रहा था, पाइप काटते वक्त हुआ हादसा
श्रीमाधोपुर में ग्लेंडर मशीन से मजदूर का कटा हाथ:सीवरेज लाइन बिछाने का काम चल रहा था, पाइप काटते वक्त हुआ हादसा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर शहर में चल रहे सीवरेज लाइन बिछाने के काम के दौरान एक हादसा हो गया। जैन मंदिर वाली गली में पाइप काटते समय ग्लेंडर मशीन छूट कर मजदूर के हाथ पर लग गई, जिससे उसका हाथ कट गया। घायल मजदूर की पहचान उत्तरप्रदेश निवासी हाकिम सिंह पटेल के रूप में हुई है।
घायल को श्रीमाधोपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि मजदूर लकड़ी काटने वाली आरी और ग्लेंडर से बड़े-बड़े पाइप काट रहे थे। इसी दौरान अचानक ग्लेंडर मशीन की चपेट में आने से हाकिम सिंह का हाथ कट गया। घटना के बाद मजदूरों में हड़कंप मच गया। लोगों का कहना था कि बिना हेलमेट, दस्ताने और अन्य सुरक्षा साधनों के अभाव में मजदूरों से काम करवाया जा रहा है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।