युवक से लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार:शादी से पहले घर से बाहर बुलाकर किया था किडनैप, तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस
युवक से लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार:शादी से पहले घर से बाहर बुलाकर किया था किडनैप, तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस

सीकर : सीकर जिले की दादिया थाना पुलिस ने युवक से मारपीट कर गहने और हजारों कैश छीनने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही थी, जिसके बाद दोनों को लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि 17 जून 2025 को बीरबल राम निवासी बेरी (सीकर) ने बताया था कि उसकी शादी 19 जून को थी। जिसके चलते वह सोने-चांदी के जेवरात पहने हुए था। 16 जून की रात करीब 11 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार उसके घर के पास रुकी। कार में सवार तीन लोगों में से एक ने उसे से घर से बाहर बुलाया और कार में बैठा लिया।
गहने और कैश लूट लिया
इसके बाद तीनों आरोपियों ने बीरबल के साथ मारपीट की और उसे सुनसान जगह पर ले गए। आरोपियों ने उसके गले से चांदी के दो लॉकेट, एक चांदी की महल, आधा किलो की चांदी की हंसली और 7 हजार रुपए नकद छीन लिए। इसके बाद उसे बेहोशी की हालत में चलती कार से फेंककर फरार हो गए।
पुलिस की स्पेशल टीम ने की कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई। टीम ने गुप्त सूचनाओं और तकनीकी सहायता से लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय कुमार (24) और विकास सेन (21) के रूप में हुई है। पकड़े गए दोनों आरोपी सीकर जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ सीकर, डीडवाना, नागौर में भी कई अपराधी के मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।