नीमकाथाना में 5वीं ग्रामीण खेल प्रतियोगिता:फुटबॉल-कबड्डी में 700 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, दिखाई प्रतिभा
नीमकाथाना में 5वीं ग्रामीण खेल प्रतियोगिता:फुटबॉल-कबड्डी में 700 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, दिखाई प्रतिभा

नीमकाथाना : हीरानगर खेल स्टेडियम में दो दिवसीय 5वीं ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। नीमकाथाना से 700 से अधिक खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने फुटबॉल, कबड्डी और एथलेटिक्स में अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम के संयोजक राजेश बाजिया ने समापन समारोह का संचालन किया। उन्होंने बताया कि हीरानगर में ग्रामीण खेलों का यह मंच प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है। यहां खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समारोह में देवेन्द्र बिजारणियां, रामप्रसाद दीवाच, बाबूलाल गुर्जर, जुगल बाजिया, कैलाश शर्मा, दीपेंद्र गुर्जर और झाबर मल मीणा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की। साथ ही आयोजन समिति के प्रयासों को भी सराहा।