गायत्री परिवार द्वारा राजकुमार सुथार का अभिनंदन
गायत्री परिवार द्वारा राजकुमार सुथार का अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में रविवार को गायत्री शक्तिपीठ नवलगढ़ में जोधपुर जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जज राजकुमार सुथार का सैकड़ों गायत्री परिवारजनों की उपस्थिति में भव्य अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार सुथार व उनकी धर्मपत्नी संध्या शर्मा का माला, गजरा, शाल व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉक्टर दयाशंकर जांगिड़, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. मीनाक्षी जांगिड़, एडवोकेट जसवंत कुमार शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जज राजकुमार सुथार ने संबोधन में कहा कि क्षमा करना और क्षमा मांगना जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कृष्णकुमार दायमा ने किया तथा आभार डॉ. भास्कर रावल ने व्यक्त किया।