पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को स-स्नेह भोजन
पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को स-स्नेह भोजन

झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं द्वारा जाकिर अली सिद्दीकी के सौजन्य से उनकी माता स्वर्गीय मरियम सिद्दीकी की स्मृति में अन्नपूर्णा रसोई में (नगर परिषद के पास झुंझुनूं) 100 जरूरतमंद लोगों को निशुल्क स-स्नेह भोजन कराया इस नेक कार्य के लिए संस्था अध्यक्ष वीर सत्यदेव दड़िया ने सिकंदर अली सिद्दीकी, और जाकिर अली सिद्दीकी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में उपस्थित नितिन अग्रवाल, सरक्षक डॉ. नीरू खींचा, उपाध्यक्ष शकुंतला पुरोहित, सचिव पुष्कर जांगिड़, गोविंद कुमावत, मंजू कुमावत, फैयाज अली सिद्दीकी और डॉक्टर जुबेर अली आदि उपस्थित थे।