[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नगरपालिका मंडल बिसाऊ में शहरी सेवा शिविर अभियान कल से प्रारम्भ होगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

नगरपालिका मंडल बिसाऊ में शहरी सेवा शिविर अभियान कल से प्रारम्भ होगा

नगरपालिका मंडल बिसाऊ में शहरी सेवा शिविर अभियान कल से प्रारम्भ होगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार  मुज्तर

बिसाऊ : नगरपालिका इओ सुरेश कुमार वर्मा ने बताया की राज्य सरकार द्वारा दिनांक 17 सितंबर से 10 अक्टूबर 2025 तक नगरपालिका परिसर में शहरी सेवा शिविर अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्य किए जाएंगे जैसे साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट व नई लाइटें लगाना,टुटे फेरोकवर व क्रॉस सही करना, ब्लैक सपोट सही करना, पेच वर्क व सार्वजनिक पार्कों व शौचालयों की साफ सफाई व रिपेयर, सिवरेज कनेक्शन व रिपेयर, कार्यालय में पेंडिंग पत्रावलियों का निस्तारण, विभिन्न प्रकार के पट्टे स्टेट ग्रांट, कच्ची बस्ती 69एं, कृषि भूमि, भु उपयोग परिवर्तन,खांचा भुमी, नामांतरण, भवन निर्माण मंजूरी, ट्रेड लाइसेंस, फायर एनओसी, स्ट्रीट वेंडर रजिस्ट्रेशन, उप-विभाजन एकीकरण, लीज मुक्ति, जन्म, मृत्यू, विवाह पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत आवेदन व प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत आवेदन व एमबीएम 2.0 के अंतर्गत घरेलू शौचालय निर्माण हेतु आवेदन वार्ड वाइज किए जाएंगे।  17 सितंबर को वार्ड नं. 1, 2 तथा 18 को 3, 4 व 19 को 5,6 व 23 को 7, 8 व 24 को 9, 10 तथा 25 को 11, 12 व 26 को 13 व 29 को 14 तथा 1 अक्टूबर को 15, 3 अक्टूबर को 16, 6 अक्टूबर को 17, 7 अक्टूबर को 18, 8 अक्टूबर को 19, 9 अक्टूबर को 20, 13 अक्टूबर 21, 14 अक्टूबर 22, 15 अक्टूबर 23, 16 अक्टूबर 24, 17 अक्टूबर को वार्ड नं. 25 के लोगों के कार्य होंगे।

Related Articles