औद्योगिक क्षेत्र मलसीसर में औद्योगिक भूखण्ड आवंटन का सुनहरा अवसर
औद्योगिक क्षेत्र मलसीसर में औद्योगिक भूखण्ड आवंटन का सुनहरा अवसर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
झुंझुनूं : रीको औद्योगिक क्षेत्र मलसीसर में प्रत्यक्ष आवंटन प्रक्रिया के अन्तर्गत अब तक 38 भूखण्डों का आवंटन किया जा चुका है रीको द्वारा औद्योगिक भूखण्डां से वंचित उद्यमियों के लिए भूखण्ड आवंटन का पाँच वाँ चरण प्रारंभ किया गया है। इस चरण में 92 औद्योगिक भूखण्डों का आवंटन ’’राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’’ के तहत 27 अगस्त 2025 तक के एमओयू धारको को प्रत्यक्ष आवंटन प्रक्रिया के द्वारा किया जायेगा। इकाई प्रभारी रीको झुंझुनूं अजीत कुमार द्विवेदी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र मलसीसर में प्रत्यक्ष आवंटन प्रक्रिया के तहत 92 औद्योगिक भूखण्डों के लिए पाँचवे चरण में आवेदन प्रक्रिया 12 सितम्बर से आरंभ हो गई, जो 26 सितम्बर तक जारी रहेगी। एमओयू धारक एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकते है। एक भूखण्ड पर एक ही आवेदक होने पर सीधा आवंटन तथा एक से अधिक आवेदक होने पर आवंटन के लिए ई-लॉटरी का आयोजन 03 अक्टूबर को किया जायेगा। आवंटित भूखण्ड पर एमओयू धारक को नियमानुसार उद्योग स्थापित करना होगा।