नवलगढ़ एसडीएम-वकील विवाद तबादले से सुलझा, कुलदीप सिंह शेखावत नए एसडीएम
नवलगढ़ एसडीएम-वकील विवाद तबादले से सुलझा, कुलदीप सिंह शेखावत नए एसडीएम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : लंबे समय से चले आ रहे एसडीएम सुनील कुमार झिंगोनिया और वकीलों के बीच विवाद का समाधान आखिरकार तबादले से हो गया। सोमवार को छुट्टी से लौटे झिंगोनिया के खिलाफ वकीलों ने एक बार फिर धरना शुरू कर दिया था। इसी दौरान जारी हुई आरएएस की तबादला सूची में झिंगोनिया का जसवंतपुरा (जालौर) स्थानांतरण कर दिया गया। उनकी जगह कुलदीप सिंह शेखावत को नवलगढ़ का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि यह विवाद 15 अगस्त को उस समय शुरू हुआ था जब एसडीएम और वकीलों के बीच कहासुनी हो गई थी। वकीलों ने एसडीएम पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए उसी दिन से धरना प्रारंभ कर दिया था। यह धरना 15 अगस्त से 3 सितंबर तक चला।
3 सितंबर को एडीएम अजय आर्य से वार्ता के बाद वकीलों ने धरना स्थगित किया था। एडीएम ने आश्वासन दिया था कि एसडीएम झिंगोनिया लंबी छुट्टी पर चले जाएंगे और इस दौरान एसडीएम सुशील कुमार सैनी को कार्यभार सौंपा जाएगा। अभिभाषक संघ अध्यक्ष एडवोकेट संपतसिंह शेखावत ने बताया कि एसडीएम के तबादले के बाद वकीलों ने अपना धरना समाप्त कर दिया है।