ऋतु सैनी बनी राष्ट्रीय सैनी सभा युवा रोजगार प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष
ऋतु सैनी बनी राष्ट्रीय सैनी सभा युवा रोजगार प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : राष्ट्रीय सैनी सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार सैनी ने संगठन का विस्तार करते हुए ढाका की ढाणी, नवलगढ़ निवासी रामरतन तंवर की धर्मपत्नी ऋतु सैनी को राष्ट्रीय सैनी सभा के युवा रोजगार प्रकोष्ठ की युवा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष डॉ. श्रवण सैनी ने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ऋतु को समाज में शिक्षा के महत्व के साथ-साथ युवाओं को केंद्र एवं राज्य सरकार की रोजगार योजनाओं से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऋतु सैनी समाज में युवा सामाजिक क्रांति लाने के साथ रोजगार संबंधी मार्गदर्शन में अहम भूमिका निभाएंगी।
यह नियुक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट डॉ. महेश सैनी की अनुशंसा पर की गई है। ऋतु सैनी समाज सेवा के साथ युवाओं और महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जागरूक करने का कार्य करेंगी।