[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ पुलिस की साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 9 खाताधारक गिरफ्तार, 2 वाहन जप्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ पुलिस की साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 9 खाताधारक गिरफ्तार, 2 वाहन जप्त

नवलगढ़ पुलिस की साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 9 खाताधारक गिरफ्तार, 2 वाहन जप्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : जिले में बढ़ते साइबर अपराधों के खिलाफ नवलगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 संदिग्ध बैंक खाताधारकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर पाने पर एक स्विफ्ट डिज़ायर और एक स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन और वृत्ताधिकारी नवलगढ़ राजवीर सिंह चंपावत (RPS) की सुपरविजन में, थाना अधिकारी सुगन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।

भारत सरकार के साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज शिकायतों और बैंकों से प्राप्त संदिग्ध खातों की सूची के आधार पर यह कार्रवाई की गई। राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर दर्ज विभिन्न मामलों की जांच के बाद इन खाताधारकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है। कुछ खाताधारकों के खातों को किराये पर देने की जानकारी सामने आई है, जिस पर पृथक से विधिक कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपी:

सूर्य प्रताप (32) पुत्र रामप्रताप, निवासी नवलड़ी, थाना नवलगढ़, कुलदीप (30) पुत्र रामप्रताप, निवासी नवलड़ी, थाना नवलगढ़, दिलप्रकाश (30) पुत्र राजेंद्र प्रसाद, निवासी निवाई, थाना नवलगढ़,  राजेश कुमार (31) पुत्र शंभूदयाल, निवासी कारी, थाना नवलगढ़, राजकुमार (19) पुत्र शिशराम, निवासी बिरोल, थाना नवलगढ़, राजेश कुमार (48) पुत्र मनीराम, निवासी चैलासी, थाना नवलगढ़, कपिल (40) पुत्र उम्मेद सिंह, निवासी बड़वासी, थाना नवलगढ़, प्रहलाद (50) पुत्र भगवानाराम, निवासी चैलासी, थाना नवलगढ़, संदीप नागा (35) पुत्र बंशीलाल, निवासी नागा की ढाणी, थाना धोद, जिला सीकर

पुलिस टीम:

थाना अधिकारी सुगन सिंह, सउनि कृपाल सिंह, सउनि सुरेश कुमार, मुआ. शुभकरण, कानि. सुरेंद्र कुमार, कानि. कुलदीप कुमार (विशेष योगदान), कानि. नरेंद्र कुमार (विशेष योगदान), कानि. जितेंद्र कुमार, कानि. भींवाराम। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराध में संलिप्त खाताधारकों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles