[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पहली बार चूरू ‌की धरा पर राजस्थान कायमखानी महासभा की ओर से छात्रावास में भामाशाह सम्मान समारोह 20 सितंबर को होगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पहली बार चूरू ‌की धरा पर राजस्थान कायमखानी महासभा की ओर से छात्रावास में भामाशाह सम्मान समारोह 20 सितंबर को होगा

पहली बार चूरू ‌की धरा पर राजस्थान कायमखानी महासभा की ओर से छात्रावास में भामाशाह सम्मान समारोह 20 सितंबर को होगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर राजस्थान कायमखानी महासभा, चुरू जिला इकाई की तरफ से आज चुरू कायमखानी छात्रावास का भ्रमण किया गया ओर वहां आने वाली 20 सितंबर 2025 को होने वाले ” भामाशाह सम्मान समारोह 2025″ पर चर्चा के लिए चुरू जिला अध्यक्ष मुंशी खान चाँदखानी, शहर अध्यक्ष रमजान खान जोईया, महासभा के पदाधिकारी भंवरू खान ठेकेदार, इकबाल खान कबीरखानी, आमीन खान आदि ने छात्रावास का भ्रमण किया.., ओर चुरू कायमखानी छात्रावास कमेटी अध्यक्ष जब्बार खान अलफखानी ‌ ने बताया कि भामाशाह सम्मान समारोह यहां कायमखानी छात्रावास में सुबह 10:00 बजे शुरू होगा जिसमें जिले भर से भामाशाह जिन्होंने छात्रावास में सहयोग किया है उनका सम्मान किया जाएगा और उनकी टीम से वहां हो रही तैयारियों के बारे में जानकारी दी ओर एक शानदार सफल आयोजन होने को लेकर पूरी टीम की हौसला अफजाई की इसके साथ ही जिला अध्यक्ष मुंशी खान ने बताया कि कल से वार्डों ओर देहातों का दौरा किया जाएगा और कॉम के जिम्मेदारों से ज्यादा से ज्यादा रुबरु होकर ‌ सम्मान समारोह को सफ़ल बनाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रित किया जाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर छात्रावास कमेटी ओर राजस्थान कायमखानी महासभा के पदाधिकारीगण के अलावा ज़ाकिर खान के.के., शहबाज खान, गफ्फार खान, पप्पू भाई, अख्तर रुकनखानी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles