राष्ट्रीय कथा वाचक व कमरुद्दीन शाह दरगाह के पीर साहब ने किया बाल विवाह मुक्त भारत का समर्थन
राष्ट्रीय कथा वाचक व कमरुद्दीन शाह दरगाह के पीर साहब ने किया बाल विवाह मुक्त भारत का समर्थन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान महिला कल्याण मंडल झुंझुनूं द्वारा जिले में चलाए जा रहे सप्ताहांत जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न धार्मिक स्थलों पर बाल विवाह उन्मूलन को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। राष्ट्रीय कथा वाचक एवं अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के धर्म गुरु प्रभु शरण तिवारी ने नवलगढ़ में भागवत कथा के दौरान बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का समर्थन करते हुए समाज से इस कुरीति के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।
वहीं, कमरुद्दीन शाह दरगाह के पीर साहब ने बाल विवाह का विरोध करते हुए कहा कि पैगम्बर मोहम्मद का भी संदेश है कि बेटियों का सम्मान किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश के कानून का पालन करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। जिले के नवलगढ़ रामदेव जी मंदिर, चिड़ावा सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर सर्व समाज से बाल विवाह पर अंकुश लगाने की अपील की गई।