[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में सरस डेयरी चेयरमैन की शव यात्रा निकाली:मीणा समाज के लोग बोले- कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क जाम की जाएगी, गंगाजल छिड़क कर भावनाएं आहत की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में सरस डेयरी चेयरमैन की शव यात्रा निकाली:मीणा समाज के लोग बोले- कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क जाम की जाएगी, गंगाजल छिड़क कर भावनाएं आहत की

सीकर में सरस डेयरी चेयरमैन की शव यात्रा निकाली:मीणा समाज के लोग बोले- कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क जाम की जाएगी, गंगाजल छिड़क कर भावनाएं आहत की

पलसाना : पलसाना की सरस डेयरी में गंगाजल छिड़काव का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मीणा समाज और दूध डेयरी से जुड़े लोगों ने शनिवार शाम को डेयरी चेयरमैन जीताराम मील व मधु शर्मा की शव यात्रा निकाली और पुतला फूंका। इस दौरान लोगों ने चेयरमैन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि चेयरमैन के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क जाम की जाएगी।

शव यात्रा निकालते हुए मीणा समाज के लोग।
शव यात्रा निकालते हुए मीणा समाज के लोग।

मीणा समाज के लोगों का कहना है कि चेयरमैन जीताराम मील ने एमडी कमलेश मीणा के ट्रांसफर के बाद डेयरी व ऑफिस में गंगाजल का छिड़काव किया था। यह मीणा समाज को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है, जिससे समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसके विरोध में समाज के लोग पिछले 5 दिनों से धरने पर बैठे हैं। लोगों का कहना है कि डेयरी प्रबंधन की ओर से यह छिड़काव जानबूझकर किया गया। जिससे दूध उत्पादन और बिक्री प्रभावित हो रही है।

डेयरी चेयरमैन का पुतला फूंकते हुए मीणा समाज के लोग।
डेयरी चेयरमैन का पुतला फूंकते हुए मीणा समाज के लोग।

मीणा समाज के लोगों ने कहा- यह मामला न केवल आर्थिक नुकसान का कारण है, बल्कि सामाजिक तनाव भी पैदा कर रहा है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। शव यात्रा के दौरान खंडेला रोड से सरस डेयरी तक भारी जाम लग गया। जिससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ। रानोली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करती रही, लेकिन प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं दिखे।

Related Articles