ऑटो पार्ट्स शॉप पर नाबालिग से करवाते थे काम:12-12 घंटे काम करवाने के बाद वर्कशॉप में रखते, दो लड़कों को मुक्त करवाया
ऑटो पार्ट्स शॉप पर नाबालिग से करवाते थे काम:12-12 घंटे काम करवाने के बाद वर्कशॉप में रखते, दो लड़कों को मुक्त करवाया

सीकर : सीकर में आज बालश्रम के खिलाफ कार्रवाई की गई। आज मानव तस्करी विरोधी यूनिट और रानोली पुलिस ने ऑटो पार्ट्स शॉप पर छापा मारकर दो नाबालिग लड़कों को बालश्रम से मुक्त करवाया है। वहीं ऑटो पार्ट्स शॉप संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई अंजाम मानव तस्करी विरोधी यूनिट इंचार्ज कृतिका सोनी के निर्देशन में अंजाम की गई। टीम ने रानोली इलाके में स्थित पीयूष डिस्पोजल ऑटो पार्ट्स पर छापा मारा। यहां से एक रानोली निवासी और एक हरियाणा निवासी नाबालिग को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया। जिनको अब परमार्थ सेवा संस्थान में शिफ्ट किया गया है।
इन दोनों की उम्र 14 और 15 साल है। इनसे रोजाना 12-12 घंटे काम करवाया जाता था। काम करवाने के बाद रात को इन्हें वर्कशॉप में ही सोने के लिए जगह दी जाती थी। कार्रवाई के दौरान चाइल्डलाइन काउंसलर सुनीता, गायत्री सेवा संस्थान से नरेश कुमार, जितेंद्र कुमार, अभिषेक बगड़िया और रानोली थाना के बाल कल्याण अधिकारी रामसिंह मौजूद रहे।