[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रगति नगर के लोग पानी की बदबू से परेशान:एफसीआई गोदाम से निकलने वाले गंदे पानी की पाइपलाइन टूटने से बढ़ी मुश्किल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

प्रगति नगर के लोग पानी की बदबू से परेशान:एफसीआई गोदाम से निकलने वाले गंदे पानी की पाइपलाइन टूटने से बढ़ी मुश्किल

प्रगति नगर के लोग पानी की बदबू से परेशान:एफसीआई गोदाम से निकलने वाले गंदे पानी की पाइपलाइन टूटने से बढ़ी मुश्किल

सुजानगढ़ : वार्ड नं. 55 प्रगति नगर के वाशिंदों ने मंगलवार को एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा को ज्ञापन देकर एफसीआई गोदाम और चापटिया तलाई से पानी निकालने के लिए क्षेत्र में डाली पाइपलाइन या अंडरग्राउंड करने की मांग रखी। इससे पहले लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। लोगों में बताया कि 15 दिन से ठहरा बारिश का अनाज मिला पानी अब सड़ चुका है। जिसे प्रगति नगर के रास्ते आगे निकाला जा रहा है। लेकिन यह लाइन जगह जगह टूट जाने के कारण पूरे क्षेत्र में बदबू फैल रही है।

क्षेत्र के ओमप्रकाश घोटिया ने बताया कि एफसीआई में भरा पानी निकालने के लिए प्रशासन ने प्रगति नगर में सात पाइपलाइनें डाल रखी है। यह लाइन जगह जगह लीक होने के कारण इससे निकले पानी से पूरे एरिया में बदबू फैल रही है। वहीं आने जाने के दो मुख्य रास्ते भी बंद कर रखे हैं। उन्होंने कहा कि प्रगति नगर का जो नाला चापटिया तलाई से जोड़ा गया था, वह बंद कर दिया। उस नाले को फिर से चालू करवाया जाए। रामनिवास स्वामी ने बताया कि माहौल में बदबू फैल जाने के कारण दो दिन से खाना नहीं खाया। वहीं बच्चे और महिलाएं बीमार भी हो रहे हैं। प्रगति नगर के लोगों ने ज्ञापन में मांग रखी कि चापटिया तलाई से जोड़ा गया नाला फिर शुरू किया जाए। साथ ही एफसीआई गोदाम से जा रही गंदे पानी की पाइपलाइन को दुरुस्त करवाई जाए या फिर अंडरग्राउंड करवाई जाए।

ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट जगवीर गोदारा, संग्राम लोमरोड, ओमप्रकाश गुलेरिया, विनोद टेलर, दुर्गाराम जाट, रेवंताराम, कॉमरेड रामनारायण रूलानिया, रामकुमार मेघवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles