एससी-एसटी को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट:भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने की कार्रवाई की मांग, एसपी को दिया ज्ञापन
एससी-एसटी को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट:भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने की कार्रवाई की मांग, एसपी को दिया ज्ञापन

चूरू : चूरू में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर अनुसूचित जाति-जनजाति समाज के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आया है। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजीत मेघवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को एसपी को ज्ञापन सौंपा। श्रीडूंगरगढ़ के रिड़ी निवासी लिछुराम गोदारा ने फेसबुक लाइव के दौरान एससी-एसटी समाज के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। आरोपी ने समाज को गोमांस खाने वाला बताया।
इस घटना से एससी-एसटी समाज में रोष है। मोर्चा ने आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की है। भालेरी थाने में भी इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है। ज्ञापन देने वालों में इंद्राज चंदेल, लालचंद ऊंटवालिया, सुशील कुमार, अमित कंवल, विजयपाल छाजूसर और बजरंग मेहरा शामिल थे।