[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दावते इस्लामी वेलफेयर द्वारा ब्लड डोनेट कैंप लगाया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दावते इस्लामी वेलफेयर द्वारा ब्लड डोनेट कैंप लगाया गया

दावते इस्लामी वेलफेयर द्वारा ब्लड डोनेट कैंप लगाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर आज इस्लाम के आखरी पैगम्बर मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि वसल्लम के 1500 वे जन्म‌दिन के अवसर पर दावते इस्लामी के वेलफेयर डिपार्टमेंट गरीब नवाज रिलिफ फाउंडेशन कि तरफ से आज संजीवनी हॉस्पिटल चुरु मे ‌ रक्तदान शिविर लगाया गया ,जिसमे नोजवानो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और ब्लड डोनेट किया मदनी मरकज चुरु के इमाम अहमद जिया साहब ने बताया कि जी एन आर एफ का नारा है कि खुन कि कमी‌ से कोई ना मरे इसी मकसद के तहत आज चुरु में ब्लड डोनेशन कैम लगाया गया है। और बताया कि इससे पहले हमने राजगढ़ ,सरदार शहर में भी कैंप लगाया था। इस मौके पर‌ अस्पताल स्टाफ सहित, हुसैन अत्तारी, सुलेमान शाह, हाफिज आमीर, अनवर, मुबारिक मनियार, अब्दुल गफ्फार, हाफिज आजम. आदि ने व्यवस्थाओं को अंजाम दिया।

Related Articles