राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ जिला सीकर की बैठक संपन्न
राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ जिला सीकर की बैठक संपन्न

सीकर : राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ सीकर की जिला कार्यकारिणी सहित सभी तहसील कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को प्रातः 11 बजे महाराजा होटल के पास कुई का बालाजी मंदिर मीणा फार्म एन एच 52 त्रिलोकपुरा, गोरियां सीकर में संपन्न हुई। संघ के सीकर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मीणा ने बताया कि बैठक में श्रीमाधोपुर तहसील के एक दंपती के पारिवारिक मामले में पति पत्नी और परिवारजनों को आपसी समझाइश की गई और विवाह जैसे पवित्र रिश्ते को टूटने से बचाया गया और दोनों पक्षों से आश्वासन लिया गया कि आगे किसी प्रकार का मतभेद ना रखें और पुरानी बातों को नहीं दोहराए।
जिसमें श्रीमाधोपुर तहसील की टीम का सराहनीय प्रयास रहा जिससे विवाह विच्छेद जैसे मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता मिली। आगामी जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गणेशधाम खंडेला में किया जाएगा समारोह के मुख्य अतिथि संघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं गंगापुर विधायक रामकेश मीणा होंगे। जिसकी रूपरेखा तैयार कर कार्य विभाजन की जिम्मेदारी तय की गई।
राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु आय सीमा में एससी और एसटी के साथ हो रहे दोयम दर्जे को खत्म करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा जाएगा आदि बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिला संरक्षक शिवलाल मीना, सांवर माल मीना, महामंत्री प्यारे लाल मीना, महामंत्री हेमन्त मीना सीकर तहसील, सुरेश मीना निमेडा, गिरधारी लाल मीना दातारामगढ़ पूर्ण माल मीना, दुर्गा प्रसाद मीना, गीगा राम मीना आदि समाज बंधु मौजूद रहे।