यूनियन बैंक के पास सड़क पर बहते पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन
यूनियन बैंक के पास सड़क पर बहते पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : बिसाऊ कस्बे के मुख्य बाईपास पर यूनियन बैंक के आगे दुकानदारों ने दुकानों के आगे पिछले 1 वर्ष से बह रहे पानी के समाधान के लिए सोमवार को सामाजिक कार्य कर्ता इस्माइल तंवर के नेतृत्व में नगर पालिका ईओ के नाम ज्ञापन सौंपा व अवगत करवाया कि दुकानों के आगे पिछले 1 वर्ष से लगातार एक निजी मकान के नहाने व धोने का पानी सड़क पर हमारे सभी दुकानों के आगे से बह रहा है जबकि ज्यादातर दुकानें गैस वेल्डिंग व मोटर पार्ट्स की है जिसके चलते मिस्त्रियों को गाड़ियों के नीचे सोकर काम करना पड़ता है लेकिन जल भराव के कारण समस्या पैदा हो रही है इस मामले में पूर्व मैं भी हमने लिखित में ज्ञापन के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ आज एक बार फिर इस्माइल तंवर ने बताया कि फोन के माध्यम से पालिका ईओ से बात हुई है उन्होंने जल्द स्थाई समाधान के लिए कहा है इस दौरान मौके पर नरपत सिंह, खालिद हुसैन, पिंटू सैनी, ओम, समीर मौजुद थे