बिसाऊ गांधी चौक पर संचालित अन्नपुर्णा रसोई चर रही है नियमों के अवरद्ध
बिसाऊ गांधी चौक पर संचालित अन्नपुर्णा रसोई चर रही है नियमों के अवरद्ध

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : कस्बे के गांधी चौक में नगरपालिका की पुरानी बिल्डिंग में लम्बे समय से अन्नपुर्णा रसोई संचालित है जो नियमों के अवरुद्ध चल रही है बार बार शिकायत दर्ज करवाने के बावजुद अन्नपुर्णा महिला समिति बिसाऊ के संचालक पर कोई असर नजर नहीं आ रहा है। अन्नपुर्णा रसोई खुलने का समय सुबह 8.30 से दोपहर 2 बजे व शाम 5 से रात्रि 9 बजें तक है लेकिन रोजाना सुबह अन्नपुर्णा रसोई लगभग 10 बजे खुलती हैं व शाम को भी समय के अनुसार नहीं खुलती है व सरकार का कहना है की 8रु. में खाना देने का कारण यह है की कोई भी भुखा ना सोएं लेकिन यह बात अन्नपुर्णा रसोई सरकार के इस नियम को उल्टा दर्शाती नजर आ रही है।
नियम यह है भी है की खाना रसोई में ही बनना चाहिए लेकिन हालात यह है की सब्जियां रोज सुबह घर से बना के लेके आ रहे हैं जो शाम तक चलाते हैं व रोटीयां रसोई में बनती है। टॉयलेट को ताला लगाकर पर्मानेंट बंद कर रखा है व इसकी कुई कई दिनों से भरी हुई पड़ी है। रसोई के अंदर ना कैमरा लगा हुआ है यदि कोई व्यक्ति आकर हुड़दंग मचादे तो इसकी जिम्मेदार कौन होगा। ठंडे जल के लिए किसी दानदाता ने अपने पिताजी की याद में वाटर कूलर पानी की टंकी 1 छपरा लगा रखा है लेकिन पीने के पानी के लिए जो वाटर कूलर रखे हुए हैं जो इस गर्मी की सीजन में खराब पड़े हैं एक दिन भी नहीं चले है व टुंटीया टुटी हुई पड़ी है व बाजार के कुछ लोगों का कहना है की शाम को भी कई बच्चे लगभग 5:00 बजे खाना खाने के लिए आते हैं लेकिन रसोई बंद मिलती है इस वजह से बच्चों को भी खाने के लिए इंतजार करना पड़ता है। पूर्व में भी दो से तीन बार शिकायत पालिका में दर्ज करवाई जा चुकी है सोमवार को फिर मौके पर जाकर देखा तो सुबह लगभग 10 बजे अन्नपूर्णा रसोई बंद मिली इसकी सूचना पालिका ईओ व वरिष्ठ लिपिक को दर्ज करवाई तो इस संबंध में पालिका ईओ ने कहा कि इस पर हम कार्यवाही करेंगे।