झुंझुनूं में पुलिस ने पकड़ी लकड़ी तस्करों की पिकअप:नाकाबंदी पर वाहनों की जांच कर रहे थे, जब्त कर कार्रवाई की
झुंझुनूं में पुलिस ने पकड़ी लकड़ी तस्करों की पिकअप:नाकाबंदी पर वाहनों की जांच कर रहे थे, जब्त कर कार्रवाई की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : जिले में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में, बिसाऊ थाना पुलिस ने रविवार देर रात को गांगियासर गांव में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध रूप से हरी लकड़ियों से भरी एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा और जब्त कर लिया।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर झुंझुनूं पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत और वृताधिकारी हरिसिंह धायल के मार्गदर्शन में बिसाऊ थाना प्रभारी इंद्रराज सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।
पिकअप में हरी लकड़ियां भरी थी
टीम ने रविवार देर रात को गांगियासर क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी आती दिखी। पुलिस ने जब उसे रोका और जांच की, तो उसमें भारी मात्रा में हरी लकड़ियां भरी हुई थीं। गाड़ी का नंबर आरजे 18 जीसी 8460 है। पुलिस ने तुरंत गाड़ी को कब्जे में लेकर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के तहत जब्त कर लिया। इसके बाद, क्षेत्रीय वन अधिकारी को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर वन अधिनियम के तहत गाड़ी को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
