एनएच 52 पर सड़क हादसे रोकने की अनूठी पहल:चूरू में पुलिस गोवंश के गले में बांध रही रेडियम बेल्ट, रात में वाहन चालकों को दिखेंगे पशु
एनएच 52 पर सड़क हादसे रोकने की अनूठी पहल:चूरू में पुलिस गोवंश के गले में बांध रही रेडियम बेल्ट, रात में वाहन चालकों को दिखेंगे पशु

चूरू : चूरू में दूधवाखारा पुलिस ने सड़क हादसों को रोकने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। पुलिस कर्मी एनएच 52 पर घूमने वाले बेसहारा गोवंश के गले में रेडियम बेल्ट बांध रहे हैं। इससे रात के समय वाहन चालकों को सड़क पर मौजूद पशुओं की आसानी से पहचान हो सकेगी। दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान में पुलिसकर्मी अपनी नियमित ड्यूटी के साथ यह काम भी कर रहे हैं। इस काम में दूधवाखारा गोशाला के संचालक विक्की दूधवाखारा की टीम भी सहयोग कर रही है। थानाधिकारी गुर्जर ने बताया कि एनएच 52 पर आए दिन बेसहारा गोवंश के कारण दुर्घटनाएं होती हैं। इनमें पशुओं के साथ-साथ मानव जीवन की भी हानि होती है। अब तक करीब सौ गोवंश के गले में रेडियम बेल्ट लगाई जा चुकी हैं। थाने की टीम अपनी-अपनी बीट के हिसाब से यह काम कर रही है।