नीमकाथाना में दिव्यांगजनों के लिए लगेगा शिविर:ट्राई साईकिल समेत अन्य के लिए कर सकेंगे आवेदन, डॉक्टर रहेंगे मौजूद
नीमकाथाना में दिव्यांगजनों के लिए लगेगा शिविर:ट्राई साईकिल समेत अन्य के लिए कर सकेंगे आवेदन, डॉक्टर रहेंगे मौजूद

नीमकाथाना : नीमकाथाना पंचायत समिति सभागार में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। दिव्यांगजन यहां बैटरी चालित ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, स्मार्ट केन और हियरिंग एड के लिए आवेदन कर सकेंगे। मेडिकल विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक शिविर में उपस्थित रहेंगे। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राकेश शर्मा के अनुसार, इसी प्रकार का शिविर पाटन के हसर पंचायत समिति सभागार में भी 9 और 16 तारीख को लगेगा।