[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना के बनवास में जलभराव से ग्रामीण परेशान:नगर पालिका और पंचायत एक दूसरे पर डाल रहे जिम्मेदारी, आजमन ने की पानी निकासी की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना के बनवास में जलभराव से ग्रामीण परेशान:नगर पालिका और पंचायत एक दूसरे पर डाल रहे जिम्मेदारी, आजमन ने की पानी निकासी की मांग

सिंघाना के बनवास में जलभराव से ग्रामीण परेशान:नगर पालिका और पंचायत एक दूसरे पर डाल रहे जिम्मेदारी, आजमन ने की पानी निकासी की मांग

सिंघाना : झुंझुनूं जिले के सिंघाना के बनवास वार्ड नंबर दो चौधरी कॉलोनी में जलभराव और कीचड़ की समस्या से लोग परेशान हैं। सोमवार को ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने रास्ते में जमा गंदे पानी की निकासी की मांग की। कई महीनों से रास्तों पर जमा गंदा पानी और कीचड़ लोगों के आवागमन में बाधा बन रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी दिव्यांग अशोक कुमार को हो रही है। वह पिछले दो महीने से व्हीलचेयर के साथ घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उन्हें खाने-पीने का सामान मंगवाने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि नगर पालिका और ग्राम पंचायत एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं। दोनों संस्थाएं समस्या का समाधान करने से बच रही हैं। कीचड़ और गंदे पानी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। इससे क्षेत्र में बीमारी फैलने का खतरा है। महिलाओं और पुरुषों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

ये रहे मौजूद

प्रदर्शन में अशोक कुमार, धर्मपाल, सुबेसिंह, नरेश कुमार, अनिल कुमार, बनवारीलाल, मनीराम, मनोज कुमार, सरोज, कौशल्या, सुशीला, मंजू सहित कई ग्रामीण शामिल थे।

Related Articles