[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ट्रेन हमले के तीन आरोपी पकड़े:दो आरोपी बीकानेर जेल और एक बाल अपचारी चूरू सुधार केंद्र भेजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

ट्रेन हमले के तीन आरोपी पकड़े:दो आरोपी बीकानेर जेल और एक बाल अपचारी चूरू सुधार केंद्र भेजा

ट्रेन हमले के तीन आरोपी पकड़े:दो आरोपी बीकानेर जेल और एक बाल अपचारी चूरू सुधार केंद्र भेजा

सादुलपुर : सादुलपुर जीआरपी पुलिस ने हनुमानगढ़ सवारी रेलगाड़ी में हुए हमले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में घायल जाकिर हुसैन का पड़ोसी राकेश मेघवाल, पीलीबंगा निवासी अजय मेघवाल और एक बाल अपचारी शामिल हैं। गोगामेड़ी के पास पार्सल कोच में आरोपियों ने दीपलाना गांव के जाकिर हुसैन पर चाकू और धारदार हथियारों से हमला किया। हमले में जाकिर की उंगलियां कट गईं और एक हाथ बुरी तरह घायल हो गया। वर्तमान में उनका सिरसा में इलाज चल रहा है।

आरोपियों की जाकिर को जान से मारने की योजना थी। लेकिन हो-हल्ला होने पर स्टेशन पर मौजूद लोग और सुरक्षाकर्मी पहुंच गए। आरोपी सामने से आ रही दूसरी ट्रेन में बैठकर फरार हो गए। घायल की पत्नी शकीला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। जीआरपी थानाधिकारी सतीश कुमार यादव के नेतृत्व में तीन दिन की कार्रवाई के बाद आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में आपसी रंजिश हमले का कारण सामने आया। राकेश मेघवाल ने अपने भतीजे अजय को वारदात के लिए बुलाया था। अजय पर पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। रेलवे कैंप कोर्ट में पेश किए गए आरोपियों में से दो को बीकानेर जेल और बाल अपचारी को चूरू सुधार केंद्र भेजा गया है।

Related Articles