[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में पुलिस की पैदल गश्त:दुकानों से अतिक्रमण हटवाया, बिना नंबर और मॉडिफाइड वाहनों पर होगी कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर में पुलिस की पैदल गश्त:दुकानों से अतिक्रमण हटवाया, बिना नंबर और मॉडिफाइड वाहनों पर होगी कार्रवाई

सादुलपुर में पुलिस की पैदल गश्त:दुकानों से अतिक्रमण हटवाया, बिना नंबर और मॉडिफाइड वाहनों पर होगी कार्रवाई

सादुलपुर : सादुलपुर में थाना अधिकारी राजेश सिहाग ने सोमवार को पुलिस जाप्ते के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में पैदल गश्त की। उन्होंने बाजार, स्टेशन रोड, नद प्लाजा, बिजली बोर्ड, मिनी सचिवालय, बस स्टैंड और मंडी क्षेत्र का दौरा किया। गश्त के दौरान पुलिस ने दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटवाया। थाना अधिकारी ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अतिक्रमण दोबारा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

थाना अधिकारी राजेश सिहाग ने कहा अब पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाया है। बिना नंबर की गाड़ियां, ब्लैक फिल्म लगी और मॉडिफाइड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों का चालान किया जाएगा। नद प्लाजा, बस स्टैंड और मुख्य बाजार के आसपास पुलिस टीम ने विशेष गश्त की। इन क्षेत्रों में भी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए।

Related Articles