[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आईपीएससी तीरंदाजी प्रतियोगिता में बीपीएस का दबदबा:अजमेर में स्कूल के छात्रों ने 10 गोल्ड समेत 23 मेडल जीते


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

आईपीएससी तीरंदाजी प्रतियोगिता में बीपीएस का दबदबा:अजमेर में स्कूल के छात्रों ने 10 गोल्ड समेत 23 मेडल जीते

आईपीएससी तीरंदाजी प्रतियोगिता में बीपीएस का दबदबा:अजमेर में स्कूल के छात्रों ने 10 गोल्ड समेत 23 मेडल जीते

पिलानी : अजमेर के मेयो कॉलेज में 3 से 5 सितम्बर को मेयो कॉलेज, में हुई अखिल भारतीय आईपीएससी तीरंदाजी प्रतियोगिता में बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी के छात्रों ने 10 गोल्ड, 9 सिल्वर व 4 ब्रोंज सहित कुल 23 पदक जीतकर इतिहास रच दिया। आज विद्यालय पहुंचने पर टीम और कोच का स्वागत किया गया।

बिरला पब्लिक स्कूल के तीरंदाजी कोच विजय कुमार भटनागर ने बताया कि यह प्रतियोगिता अंडर-19 अंडर- 17 और अंडर-14 कैटेगरी में हुई थी। बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों ने तीनों कैटेगरी में भाग लिया। तीनों वर्गों के लिए प्रतियोगिता इंडियन कैटेगरी में हुई साथ ही साथ अंडर-17 और अंडर-19 रिकर्व कैटेगरी में हुई। अंडर-14 में कंपाउंड कैटेगरी में हुई। इंडियन कैटेगरी अंडर-19 में बिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी के तीरंदाजों ने टीम इवेंट में प्रथम रहते हुए गोल्ड जीता, अंडर-17 में भी प्रथम रहते हुए गोल्ड और अंडर-14 में द्वितीय स्थान पर रहते हुए सिल्वर जीत कर विद्यालय का परचम लहराया।

इसी कैटगरी में व्यक्तिगत इवेंट में अंडर-19 विश्व प्रताप सिंह को 1 गोल्ड और 1 सिल्वर के साथ सर्वश्रेष्ठ तीरंदाज का गोल्ड मेडल मिला। विद्यालय के नैतिक गुप्ता को 1 सिल्वर और 1 ब्रोंज के साथ ओवर ऑल सिल्वर मेडल मिला। अंडर-17 इंडियन कैटेगरी में श्रवण मिश्र को सिल्वर और जिनय जैन को ब्रोंज मेडल प्राप्त हुआ। अंडर- 19 रिकर्व कैटेगरी में सुमित कुमार को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। कंपाउंड कैटगरी में अंडर-14 में कार्तिक ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के लिए बिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी के 9 छात्रों का चयन हुआ है।

टीम के विद्यालय आने पर विद्यालय इंचार्ज प्राचार्या काजल मरवाह, सुशांत कुमार बराल (हेडमास्टर), बरसर महेश चंद पांडे, DOPC सदानंद त्यागी, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर मनोरंजन कुमार सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं छात्रों ने टीम का स्वागत किया ।

Related Articles