[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एस.डी. चोपदार की पांचवीं बरसी पर सौगात बड़ी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एस.डी. चोपदार की पांचवीं बरसी पर सौगात बड़ी

झुंझुनूं को मिला 150 बैड का आधुनिक सुविधाओं से युक्त आयुष आयुर्वेद अस्पताल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार  मुज्तर

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के लोगों के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा। प्रसिद्ध चिकित्सक व आयुर्वेद प्रचारक डॉ. सलाउद्दीन चोपदार की पाँचवीं पुण्यतिथि पर जिले को 150 बैड का अत्याधुनिक आयुष आयुर्वेद हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मिला। इस अस्पताल का शुभारंभ चंचलनाथ टीले के महंत ओमनाथ महाराज और कमरूद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनशीन एजाज नबी के सानिध्य में किया गया।

इस अवसर पर डॉ. चोपदार के पुत्र व राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन एम.डी. चोपदार, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष तथा बॉलीवुड स्टार सलीम दीवान विशेष तौर पर मौजूद रहे।

अस्पताल की विशेषताएँ

झुंझुनूं के वारिसपुरा रोड स्थित इस 150 बैड के अस्पताल में आमजन को आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से परामर्श और उपचार उपलब्ध होगा।

अस्पताल में निम्न सुविधाएं होंगी : पंचकर्म, शिरोधारा, रक्तमोक्षण, कपिंग थेरेपी, वमन, विरेचन, बस्ती, नस्य, अभ्यंग, स्वेदन व अग्निकर्म, फिजियोथैरेपी और आधुनिक जांच सुविधाएँ, हर दिन विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता।

उप निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. जितेंद्र स्वामी ने कहा कि यह अस्पताल झुंझुनूं ही नहीं, पूरे शेखावाटी क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

चोपदार परिवार का विज़न

एम.डी. चोपदार और सलीम दीवान ने कहा कि उनके पिता डॉ. एस.डी. चोपदार का सपना था – “आयुर्वेद हर घर तक पहुँचे और यह केवल इलाज नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन जीने का माध्यम बने।”

उन्होंने घोषणा की कि 2028 तक चूरू रोड पर 300 बैड का और बड़ा आयुष अस्पताल बनाया जाएगा, जो शेखावाटी का सबसे बड़ा आयुर्वेदिक केंद्र होगा। इसके साथ ही आयुर्वेदिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए झुंझुनूं में बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, बीएनवाईसी डिग्री और डीएनएंडपी डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किए गए हैं। इन कॉलेजों में देशभर के नामी-गिरामी प्रोफेसर पढ़ाएँगे।

निशुल्क मेडिकल कैंप की शुरुआत

अस्पताल के शुभारंभ अवसर पर तीन दिवसीय निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर भी लगाया गया। पहले ही दिन सैकड़ों रोगियों ने लाभ लिया। शिविर में : जनरल चेकअप, बीपी, शुगर, रक्त जांच, नेत्र परीक्षण, विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श, सभी सेवाएँ पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराई गईं।

बड़ी संख्या में गणमान्य रहे मौजूद

इस मौके पर उप निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. जितेन्द्र स्वामी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि सलीम दीवान, विशिष्ट अतिथि डॉ. रवीन्द्र सिंह, सवाई सिंह मालावत, मरहूम डॉ. सलाउदीन चोपदार की पत्नि लिछि सलाउदीन चोपदार, साजीद दीवान, नरहड़ दरगाह के पूर्व सचिव उस्मान अली पठान मालीगांव, रिटायर्ड पीआरओ सवाई सिंह मालावत, पार्षद मकबूल, कैलाशचंद्र जांगिड़, मान महेंद्रसिंह भाटी, जिला पर्यावरण सुधार समिति के सचिव राजेश अग्रवाल, मुस्लिम न्याय मंच के संयोजक इमरान बड़गुर्जर, युनुस रंगरेज, इस्तियाक कुरैशी, जमील कुरैशी, एजाज मो., हसन लुहार, इमरान कुरैशी, मोलाना इलियास, मोलाना अब्दुल वाहिद, कमांडो अकरम खान, आलम शेर, सुबेदार रफीक, सुबेदार अयूब, रफीक काजी, डॉ. सलाउदीन चोपदार फाउंडेशन के सदस्य मनवर दीवान, इमरान फारुकी, इरफ़ान खान, इमरान राईन, साजिद भाटी, याकूब काजी, सरफराज अली, लॉयंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण गुप्ता, उपाध्यक्ष शिव कुमार जांगिड़, पूर्व अध्यक्ष जाकिर सिद्धकी, राजस्थान हर्बल इंटरनेशनल प्रा.लि. के कर्मचारी सादिक अली, प्रवीण शर्मा, अनुपम मिश्रा, अमीत जांगिड, अब्दुल जब्बार, सरजीत सिंह, आबिद अली, उमर कुरैशी, सावत सिंह, मो. राहू, आदिल अली, सरजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, इमरान चौहान, संजय योगी सहित रामनिवास बिजरानिया, के. सुल्तान खान, फूलचंद शेखावत, बबलू चोपदार, इमरान चोपदार, अकरम, शोफिन भाटी, डॉ. अनीश, डॉ. जावेद, अहमद लीलगर, लियाकत लुहार, सब्बीर गहलोत, देवेन्द्र जांगिड, रामनिवास सोनी आदि बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles