स्व. चौधरी रामलाल श्योराण की 27वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा
शिक्षा और सामाजिक उत्थान में योगदान को किया याद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
अलसीसर : रामलाल शिक्षण संस्थान, अलसीसर में शनिवार को संस्थापक स्वर्गीय चौधरी रामलाल श्योराण की 27वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता, अभिभावक, ग्रामवासी और विद्यालय परिवार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सभा में वक्ताओं ने चौधरी रामलाल श्योराण के शिक्षा और सामाजिक उत्थान में दिए गए योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने ग्रामीण अंचल में शिक्षा की अलख जगाई। उनके प्रयासों से स्थापित रामलाल शिक्षण संस्थान आज भी युवाओं को ज्ञान, संस्कार और प्रगति की राह दिखा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि श्योराण जी का जीवन समाजसेवा, समानता और शिक्षा प्रसार के आदर्शों से भरा हुआ था। उनके मूल्यों को अपनाकर ही समाज में प्रगति और जागरूकता लाई जा सकती है।
संस्थान के छात्रों और शिक्षकों ने भी इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि संस्थान के माध्यम से चौधरी रामलाल श्योराण के सपनों को साकार किया जाएगा। सभा का समापन सामूहिक श्रद्धांजलि और शांति प्रार्थना के साथ हुआ। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजन आने वाली पीढ़ियों को समाजहित और शिक्षा सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।