कायमपुरा में क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन
32 टीमों की जंग के बाद धनुरी ने चैनपुरा को हराकर जीता खिताब

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
कायमपुरा : कायमपुरा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को भव्य समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया और रोमांचक मुकाबलों के बाद फाइनल में धनुरी और चैनपुरा की टीमें आमने-सामने हुईं। दर्शकों की जोरदार तालियों और उत्साह के बीच खेले गए इस निर्णायक मुकाबले में धनुरी ने चैनपुरा को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
फाइनल मैच का रोमांच
फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए धनुरी की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और निर्धारित 10 ओवर में 134 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। धनुरी की ओर से नदीम धनुरी, अनिल मीणा और कर्ण शेखावत ने शानदार शॉट खेलकर दर्शकों का मन मोह लिया। जवाब में उतरी चैनपुरा की टीम ने संघर्षपूर्ण खेल दिखाया, लेकिन निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुँच सकी और पूरी टीम 90 रन पर सिमट गई। चैनपुरा की ओर से दीपू लेफ्टी, रबाड़ा और इम्तियाज ने कड़ा प्रयास किया, मगर टीम को जीत नहीं दिला सके।
विजेता और उपविजेता का सम्मान
समापन समारोह में विजेता टीम धनुरी को ₹41,000 नकद और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता चैनपुरा को ₹21,000 और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी
कार्यक्रम में सुनील श्योराण, ठाकर समंदर सिंह मारोदा, सरपंच सुरेश खारिया, सलीम काजी, आदिल सरकार शकील, शोएब, जुबैर, खुशी मोहम्मद, मोसिम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और खेलप्रेमी मौजूद रहे। समापन समारोह का संचालन अंसार मुज्तर ने किया।
खेलप्रेमियों में उत्साह
पूरे आयोजन ने स्थानीय युवाओं और खेलप्रेमियों में उत्साह और जोश भर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ न सिर्फ खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती हैं बल्कि आपसी भाईचारे और खेल भावना को भी बढ़ावा देती हैं।