[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रेतीले धोरों में सेब उगाने वाली संतोष राष्ट्रपति भवन पहुँचीं, गणतंत्र दिवस ‘एट होम’ में बनीं देश की 10 चुनिंदा किसान-शोधकर्ताओं में शामिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

रेतीले धोरों में सेब उगाने वाली संतोष राष्ट्रपति भवन पहुँचीं, गणतंत्र दिवस ‘एट होम’ में बनीं देश की 10 चुनिंदा किसान-शोधकर्ताओं में शामिल

रेतीले धोरों में सेब उगाने वाली संतोष राष्ट्रपति भवन पहुँचीं, गणतंत्र दिवस ‘एट होम’ में बनीं देश की 10 चुनिंदा किसान-शोधकर्ताओं में शामिल

सीकर : 77वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित ‘एट होम’ कार्यक्रम में राजस्थान के सीकर जिले के बेरी गांव की किसान-शोधकर्ता संतोष देवी खेदड़ की विशेष सहभागिता रही। राष्ट्रपति महोदया द्वारा आमंत्रित संतोष देवी को देशभर से चयनित केवल 10 किसान-शोधकर्ताओं में स्थान मिला।

रेतीले क्षेत्र में सेब और अनार की उन्नत बागवानी पर उनके नवाचारपूर्ण शोध को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। वे फलदार पौधों की नर्सरी भी संचालित कर किसानों की आय बढ़ाने में योगदान दे रही हैं। इस उपलब्धि के लिए ICAR, ATARI एवं कृषि विज्ञान केंद्र फतेहपुर का सहयोग उल्लेखनीय रहा। संतोष देवी ने इसे देश के प्रगतिशील किसानों की सामूहिक सफलता बताया।

Related Articles