[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युसूफ नूर मोहम्मद गर्ल्स स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह ‌ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

युसूफ नूर मोहम्मद गर्ल्स स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह ‌ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

युसूफ नूर मोहम्मद गर्ल्स स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह ‌ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर ‌ युसूफ नूर मोहम्मद गर्ल्स स्कूल में ‌ गणतंत्र दिवस पर ‌ झंडा फहराने के बाद ‌ राष्ट्रगीत गाया गया एवं कई सास्कृति कार्यक्रम ‌ हुए इस से पहले अतिथियों का फूल मालाओं से अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि अयूब खान सीनियर लीगल ऑफिसर पीडीयू मेडिकल कॉलेज ‌ नए झंडा फहराया ‌ कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी याकूब थीम ने की वशिष्ठिअतिथी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अख्तर खान ,‌ आरिफ लालू, अयूब जर्मनीया, हाजी इलियास, हाजी खुर्शीद मोहम्मद पिनारा ,‌ गुलाम हुसैन हाजी वाला, ‌ आदि। ‌

मुख्य अतिथि एवं वशिष्ठ अतिथि ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस की महत्वा पर प्रकाश डाला ‌ मुख्य वक्ता आवेश कुरैशी ‌ ने अपने उद्बोधन में कहा साझा राष्ट्रवादः जमीयत उलेमा-ए-हिंद के माध्यम से देवबंदी उलेमाओं ने ‘मुत्तहिदा कौमियत’ (साझा राष्ट्रवाद) का समर्थन किया और द्वि-राष्ट्र सिद्धांत (Two-Nation Theory) का कड़ा विरोध करते हुए अखंड भारत की वकालत की। अहिंसक संघर्षः मौलाना हुसैन अहमद मदनी जैसे नेताओं ने गांधीजी के साथ मिलकर असहयोग और सविनय अवज्ञा आंदोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन मौलानाओं ने न केवल धार्मिक शिक्षा दी, बल्कि अपनी राजनीतिक सूझबूझ से देश की आजादी की राह को सशक्त बनाया। मौलानाओं की भूमिका अत्यंत गौरवशाली रही है। इसकी नींव ही ब्रिटिश साम्राज्यवाद के विरोध में रखी गई थी। 1857 की क्रांतिः मौलाना कासिम नानोतवी और मौलाना राशिद अहमद गंगोही जैसे विद्वानों ने शामली की लड़ाई में अंग्रेजों के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष का नेतृत्व किया।

स्वतंत्रता के आंदोलन में शेखुल हिंद मौलाना महमूद हसन ने अंग्रेजों को उखाड़ फेंकने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय गुप्त योजना ‘रेशमी रूमाल तहरीक’ चलाई, जिसके लिए उन्हें माल्टा की जेल में कठिन यातनाएं दी गईं। और यह स्वतंत्रता की आजादी हमारे बुजुर्गों ने हमारे मौलाना ने अपनी जान देकर ली है। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधानाध्यापीका फरीदा बानो ने किया। तंजीम जमीअतुल कुरैश संस्था के मोहम्मद रफीक, आबिद एडवोकेट ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles