झुंझुनूं की सभी विधानसभाओं में बनेंगे मॉडल CHC:इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, अस्पताल में मॉर्च्युरी भी होगी
झुंझुनूं की सभी विधानसभाओं में बनेंगे मॉडल CHC:इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, अस्पताल में मॉर्च्युरी भी होगी

झुंझुनूं : राजस्थान सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। अब जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) तैयार किया जाएगा। इन केंद्रों को जिला अस्पताल की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, ताकि ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों के लोगों को भी बेहतर इलाज मिल सके। चिकित्सा विभाग राज्य सरकार के बजट घोषणा के तहत इस योजना को साकार कर रहा है।
CHC में ही होगी मॉर्च्युरी
CMH डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले की सभी विधानसभा में एक एक आयुष्मान मॉडल सीएचसी का निर्माण होगा। इन केंद्रों पर न सिर्फ चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, बल्कि जिला अस्पतालों की तरह मॉर्च्युरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार का उद्देश्य है कि लोगों को छोटे-मोटे इलाज या दुर्घटनाओं के बाद शवों को रखने के लिए दूर न जाना पड़े।
इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए चिकित्सा विभाग ने सभी सीएचएमओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। इन प्रस्तावों में मॉडल सीएचसी की ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) और आईपीडी (इन पेशेंट डिपार्टमेंट) से संबंधित पूरी जानकारी मांगी गई है।
झुंझुनूं जिले में तैयारी शुरू
इस योजना के तहत झुंझुनूं जिले में काम शुरू हो गया है। यहां के हर विधानसभा क्षेत्र में मॉडल सीएचसी का चयन किया गया है।
- झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के लिए बगड़
- मंडावा विधानसभा के लिए मंडावा
- नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए जाखल
- सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए सूरजगढ़
- उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के लिए उदयपुरवाटी
- पिलानी विधानसभा क्षेत्र के लिए पिलानी