[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी दौरे पर पहुंचे एचसीएल डायरेक्टर डॉ.संजीव कुमार:तीन दिवसीय दौरे पर आए, उत्पादन बढ़ाने और खदान विकास पर किया फोकस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी दौरे पर पहुंचे एचसीएल डायरेक्टर डॉ.संजीव कुमार:तीन दिवसीय दौरे पर आए, उत्पादन बढ़ाने और खदान विकास पर किया फोकस

खेतड़ी दौरे पर पहुंचे एचसीएल डायरेक्टर डॉ.संजीव कुमार:तीन दिवसीय दौरे पर आए, उत्पादन बढ़ाने और खदान विकास पर किया फोकस

खेतड़ीनगर : एचसीएल के डायरेक्टर (ऑपरेशन) और अतिरिक्त कार्यभार डायरेक्टर (माइनिंग) डॉ. संजीव कुमार सिन्हा शनिवार को खेतड़ी नगर पहुंचे। यहां वे तीन दिवसीय दौरे पर केसीसी प्रोजेक्ट का जायजा लेने आए हैं। केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता ने उनका स्वागत किया। डॉ. सिन्हा ने केसीसी खदान, चांदमारी खदान, कोलिहान नगर और टेलिंग डेम का निरीक्षण किया। उन्होंने कोलिहान खदान में हुए हादसे के स्थल का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खेतड़ी चांदमारी ओपन खदान, कोलिहान खदान और कोपे वाइनडर का निरीक्षण किया।

डॉ.सिन्हा ने कोलिहान खदान को जल्द शुरु करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों को उत्पादन बढ़ाने और खदान विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। चांदमारी परिसर और कोलिहान कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। डॉ.सिन्हा ने कहा कि केसीसी प्रोजेक्ट को पुरानी ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य से अधिक उत्पादन कर सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ने का लक्ष्य रखा जाए।

कार्यक्रम में ईकाई प्रमुख जीडी गुप्ता, एस. गुहा, एस. शिव दर्शी, मनीष गंवई, संजू सी सेम,अरुणव भंडारी, डॉ. गोपाल राठी, केआर बैरवा, नागेश राजपुरोहित, विनायक साहू निरंजन साहू, विनोद सहित कई कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles