[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राणासर में तीन युवक मोबाइल टावर पर चढ़े:765 केवी ट्रांसमिशन लाइन निर्माण में उचित मुआवजे की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

राणासर में तीन युवक मोबाइल टावर पर चढ़े:765 केवी ट्रांसमिशन लाइन निर्माण में उचित मुआवजे की मांग

राणासर में तीन युवक मोबाइल टावर पर चढ़े:765 केवी ट्रांसमिशन लाइन निर्माण में उचित मुआवजे की मांग

नवलगढ़ : नवलगढ़ में तीन युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गए। 765 केवी ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण को लेकर किसानों और कंपनी के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। मामला राणासर गांव में मुआवजे की राशि को लेकर है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसडीएम सुशील सैनी और सीआई सुगन सिंह मौके पर पहुंचे। एसडीएम और सीआई ने किसानों से वार्ता की, लेकिन बातचीत से असफल रही। किसानों ने कंपनी पर मुआवजा राशि देने में भेदभाव का आरोप लगाया और विरोध प्रदर्शन किया। उचित मुआवजे की मांग को लेकर तीन युवक शनिवार शाम मोबाइल टावर चढ़ गए।

दरअसल, राणासर गांव में 765 केवी ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण को लेकर किसानों और कंपनी के बीच विवाद चल रहा है। शनिवार को कंपनी कर्मचारियों के काम करने पहुंचने पर किसानों ने विरोध किया। इस दौरान तीन युवक विरोध स्वरूप मोबाइल टावर पर चढ़ गए।

किसानों ने बताया कि कंपनी मुआवजा राशि में भेदभाव कर रही है। नेशनल हाईवे पर स्थित जमीनों का मुआवजा 50-60 हजार रुपए प्रति बीघा है। अन्य गांवों में 30-40 हजार रुपए प्रति बीघा दिया जा रहा है। लेकिन लाइन कॉरिडोर के लिए मात्र 18 हजार रुपए प्रति बीघा मुआवजा तय किया गया है।

उचित मुआवजे की मांग को लेकर राणासर में ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी है।
उचित मुआवजे की मांग को लेकर राणासर में ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी है।

765 केवी ट्रांसमिशन लाइन प्रभावित किसान संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों का समाधान नहीं निकला तो वे पड़ाव डालकर आंदोलन को और तेज करेंगे।

Related Articles