खेतड़ी में गणपति को किया विदा:खेतड़ीनगर में शोभायात्रा के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल
खेतड़ी में गणपति को किया विदा:खेतड़ीनगर में शोभायात्रा के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के केसीसी स्थित सनातन धर्म मंदिर में नौ दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन शनिवार को हुआ। सनातन धर्म समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में गणेश प्रतिमा का विधिवत विसर्जन किया गया। मनीष गंवई, रेखा गंवई, सुधा शर्मा, जयंत सोनी और पूनम सोनी की मुख्य यजमानी में कार्यक्रम संपन्न हुआ। पंडित सुमन कुमार ने विधिवत पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन किया। विसर्जन से पहले भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा मंदिर से शुरू होकर न्यू मार्केट, सुभाष मार्केट, एनटीए कॉलोनी से होते हुए आगे बढ़ी। फिर हाट बाजार, सेंट्रल मार्केट, अंबेडकर पार्क, एसबीआई बैंक और सुपर मार्केट होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंची। यहां विसर्जन के साथ गणेश चतुर्थी महोत्सव का समापन हुआ।
कार्यक्रम में समिति महामंत्री अभिषेक पारीक, उपाध्यक्ष राजेश ढांडेल, श्यामसिंह चौहान, रमेश कुमार, आलोक जेदिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश का प्रसाद ग्रहण कर खुशहाली की कामना की।