अमीन पठान के पद ग्रहण समारोह में पहुंचे चूरू से एवं बधाई दी
अमीन पठान के पद ग्रहण समारोह में पहुंचे चूरू से एवं बधाई दी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय से पद ग्रहण समारोह जयपुर में आमीन पठान को खेल प्रकोष्ठ राजस्थान कांग्रेस कमेटी का प्रदेशाध्यक्ष बनने पर उनके निमंत्रण पर जयपुर पहुंच कर पद ग्रहण समारोह में शामिल हुए और बधाई दी चूरू से पहुंचे जाकर भाई ,साबिर मोहम्मद धीरवास बड़ा, चूरू फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सकील दुर्रानी, सचिव सुरेंद्र सिंह मेड़तिया,दिनेश वर्मा, वसीम अंसारी, इद्रीश छींपा,हमीद रिसालदार ने मुलाकात कर बधाई दी।