[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा पुलिस और एजीटीएफ की संयुक्त कार्रवाई: बड़ी वारदात की साजिश रचते हुए संदिग्धों के 3 वाहन जब्त, एक युवक गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा पुलिस और एजीटीएफ की संयुक्त कार्रवाई: बड़ी वारदात की साजिश रचते हुए संदिग्धों के 3 वाहन जब्त, एक युवक गिरफ्तार

चिड़ावा पुलिस और एजीटीएफ की संयुक्त कार्रवाई: बड़ी वारदात की साजिश रचते हुए संदिग्धों के 3 वाहन जब्त, एक युवक गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

चिड़ावा : पुलिस थाना चिड़ावा और एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में इकट्ठा हुए संदिग्धों के तीन वाहनों को जब्त किया है। इस दौरान एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत व वृत्ताधिकारी विकास धींधवाल के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। चिड़ावा थानाधिकारी आशाराम गुर्जर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसने संदिग्धों और वाहनों पर नजर रखी। 3 सितंबर, 2025 को पुलिस टीम को सूचना मिली कि पूर्व सरपंच शंकरलाल (श्योपुरा) के घर पर कुछ युवा लड़के और गाड़ियां जमा हैं, जो किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं। सूचना मिलने पर थानाधिकारी आशाराम गुर्जर अपनी टीम और एजीटीएफ प्रभारी शशिकांत व उनकी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची, दो महिंद्रा पिकअप और एक कार के पास खड़े करीब 5-6 लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया, जबकि बाकी फरार हो गए। पकड़े गए युवक ने अपना नाम हेमंत बताया, जिसकी उम्र 19 साल है और वह चिड़ावा के वार्ड नंबर 35 का निवासी है।

पूछताछ में हेमंत ने बताया कि वे सभी प्रतापपुरा में एक जमीन पर कब्जा करने की तैयारी कर रहे थे। मौके पर मौजूद वाहनों के दस्तावेज या मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा सकी। इसके बाद, पुलिस ने मौके से एक हुंडई वेन्यू कार (नंबर RJ 18 CD 7420), एक महिंद्रा पिकअप (नंबर RJ 18 GC 2255) और एक अन्य महिंद्रा पिकअप (नंबर RJ 18 GB 9002) को धारा 106 बीएनएसएस के तहत जब्त कर लिया। हेमंत को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।हेमंत से पूछताछ के दौरान फरार हुए उसके साथियों की पहचान भी कर ली गई है। फरार होने वालों में साहिल (निवासी चिड़ावा), आयुष (निवासी गोगाजी की ढाणी, चिड़ावा), अनीश (निवासी खेमू की ढाणी) और प्रीतम उर्फ मोटिया (निवासी ओजटू) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों और जब्त किए गए वाहनों के संबंध में आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई में चिड़ावा पुलिस टीम से थानाधिकारी आशाराम गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक धर्मपाल, कांस्टेबल मुकेश शर्मा, और चालक सुनील कुमार शामिल थे। एजीटीएफ टीम में प्रभारी शशिकांत, कांस्टेबल संदीप, हरीश और राजवीर सिंह शामिल थे।

Related Articles