पिलानी पुलिस ने 48 घंटे में पकड़ा दुष्कर्म का आरोपी, नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
पिलानी पुलिस ने 48 घंटे में पकड़ा दुष्कर्म का आरोपी, नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : पिलानी पुलिस ने एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी पवन कुमार को घटना के 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर यह त्वरित कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत और वृत्ताधिकारी विकास धींधवाल के मार्गदर्शन में, थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। पीड़िता ने पिलानी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी पवन कुमार ने घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस रिपोर्ट के आधार पर पिलानी थाने में तुरंत मामला दर्ज कर लिया गया और थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने जांच शुरू की। यह मामला एक नाबालिग से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने तुरंत कार्रवाई करते हुए सबूत इकट्ठा किए और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। अपनी मेहनत और लगन से टीम ने मात्र 48 घंटे के भीतर आरोपी पवन कुमार को ढूंढ निकाला। गिरफ्तारी के बाद, आरोपी से पूछताछ की गई और उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।