युवक ने फंदा लगाकर जान दी
युवक ने फंदा लगाकर जान दी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
मंड्रेला : बुडानिया निवासी युवक ने घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि बुडानिया निवासी शुभम (25) पुत्र हवासिंह मेघवाल ने गुरुवार रात्रि घर के कमरे में रस्ते से फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक युवक का कस्बे की सीएचसी में डॉक्टर प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मृतक चार भाई बहिनों में सबसे छोटा था तथा रात्रि को खाना खाकर सोया था। बताया जा रहा है कि घर में भी किसी तरह का कोई वाद विवाद नहीं हुआ था।पुलिस द्वारा मामले की जांच करने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चलेगा। मृतक के ताऊ रामजीलाल ने थाने में मृग दर्ज करवाई है।