[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पचलंगी में बेटी के जन्म पर शिक्षिका ने किया कुआं पूजन, बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पचलंगी में बेटी के जन्म पर शिक्षिका ने किया कुआं पूजन, बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

संगीतमय सुंदरकांड पाठ और प्रतिभोज का हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां

चंवरा : बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए पचलंगी में सरकारी शिक्षिका संतोष देवी मीणा ने बेटी के जन्म पर कुआं पूजन कर बेटी बचाने का संदेश दिया। आदिवासी सेवा संस्थान के झुंझुनूं जिला सचिव राकेश मीणा व संतोष मीणा के घर संतान के रूप में बेटी ने जन्म लिया। बेटी जन्म पर कुआं पूजन, छूछक, प्रतिभोज सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कैलाश मीणा कौशल्या मीणा, हंसराज मीणा इंद्रा मीणा ने पोती के जन्म पर कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। मदन लाल मीणा, नर्बदा देवी, राजकुमार मीणा,पूजा मीणा निवासी धोद सीकर ने धूमधाम से छूछक भरा। दो दिवसीय कार्यक्रम में मंगलवार को पंडित मुकेश जोशी पचलंगी के सानिध्य में विद्वान पंडित राहुल शास्त्री, बाबूलाल योगी सिद्धेश्वर महाराज के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। संगीतमय सुंदरकांड पाठ में श्रद्धालु झूम उठे। बुधवार को पचलंगी के सिरोही सड़क मार्ग पर स्थित प्रभारी सदन में हुए कार्यक्रम में कथावाचक विनोद जोशी पचलंगी, पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, बाबू लाल मीणा, कौशल्या देवी, राखी मीणा दिल्ली, बीना मीणा,अमर सिंह मीणा, रेखा मीणा,अंजली मीणा,नेहा मीणा लालचंद बड़सरा, प्रबंधक रामजी लाल मीणा, प्रधानाचार्य जय सिंह मीणा, वीरेंद्र मीणा,अशोक स्वामी, रामचंद्र मीणा, विकास मीणा, मोहन लाल मीणा,रामनिवास यादव, राजू मीणा, ख्यालीराम नेचू, लाल मोहम्मद, बनवारी लाल बड़सरा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles