[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ऐतिहासिक फिल्म ‘महाराजा अग्रसेन’ की तैयारी शुरू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंड्रेलाराजस्थानराज्य

ऐतिहासिक फिल्म ‘महाराजा अग्रसेन’ की तैयारी शुरू

प्रोड्यूसर रामकिशन अग्रवाल पहुंचे मंड्रेला, कल पूजन एवं परसों से होगी शूटिंग प्रारंभ

मंड्रेला : कस्बा निवासी एवं चैन्नई प्रवासी फिल्म प्रोड्यूसर रामकिशन अग्रवाल ‘महाराजा अग्रसेन’ के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे है। भारत के इतिहास में समर्पण, समानता और समाजवाद का प्रतीक रहे महान सम्राट महाराजा अग्रसेन के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक फिल्म का नाम ‘महाराजा अग्रसेन’ ही रखा है। इसकी शूटिंग की तैयारी के लिए स्थानों का अवलोकन किया जा चुका है। बाकी फिल्म की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।शूटिंग मंड्रेला सहित जिले की विभिन्न ऐतिहासिक और प्राकृक्तिक लोकेशनों पर की जाएगी। फिल्म निर्माण से पहले इसकी रिसर्च पर कई महीनों तक गहन कार्य किया गया। इतिहासकारों, शास्त्रों, प्राचीन ग्रंथों और विभिन्न समुदायों की परंपराओं को फिल्माया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के निर्माता रामकिशन अग्रवाल है। जिनका संकल्प है कि महाराजा अग्रसेन जैसे महानायक की गाथा को जन-जन तक पहुंचाया जाए। रामकिशन अग्रवाल ने बातचीत में बताया कि महाराजा अग्रसेन केवल एक राजा नहीं, बल्कि आदर्श शासन, करूणा और सामाजिक समरसता के प्रतीक थे। उनके विचार आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक हैं। एक्टर एंड लाइन प्रोडयूसर मंड्रेला निवासी राजेश सिंघल ने बताया कि इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक सुजीत कुमार करेंगे। निर्देशक सुजीत कुमार इस फिल्म को न सिर्फ ऐतिहासिक रूप से प्रमाणिक बल्कि भावनात्मक, भव्य और प्रेरणादायक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

फिल्म में बॉलीवुड के जाने माने कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। इन कलाकारों की उपस्थिति से फिल्म को न केवल कलात्मक गहराई मिलेगी बल्कि दर्शकों से एक मजबूत भावनात्मक जुड़ाव बनेगा। कलाकारों के नाम का आधिकारिक खुलासा जल्द ही किया जाएगा। फिल्म की एक खास बात यह भी है कि इसमें स्थानीय कलाकारों को प्रमुखता दी जा रही है। जिले के जाने माने कलाकार राजेश सिंघल जिनकी फिल्म कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हो चुकी है, इस फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। महाराजा अग्रसेन सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक ऐसा सिनेमाई अनुभव होगा जो दर्शकों को अपने इतिहास पर गर्व करने के लिए प्रेरित करेगा।

कल श्याम उद्यान में होगा कार्यक्रम
सामाजिक कार्यकर्ता अनिल रामभरोसा चिड़ावा ने बताया कि बुधवार को पूजन का कार्यक्रम मंड्रेला की पिलानी रोड स्थित श्याम उद्यान में सुबह 10 बजे होगा। मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेश दहिया होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि कर्नल हेमसिंह शेखावत, संतोष रामभरोसा चिड़ावा, मंड्रेला नगरपालिका चेयरमैन कुलदीप सिंह शेखावत, फिल्म निर्देशक के. सुजीत कुमार तथा खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी से प्रताप सिंह चौहान होंगे।

Related Articles