निर्वाण राजपूत समाज ने चुना नरदेव स्मारक का स्थल:पपुरना के शाकंभरी माता मंदिर परिसर में 7 सितंबर को होगा शिलान्यास
निर्वाण राजपूत समाज ने चुना नरदेव स्मारक का स्थल:पपुरना के शाकंभरी माता मंदिर परिसर में 7 सितंबर को होगा शिलान्यास

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के पपुरना में स्थित शाकंभरी माता मंदिर परिसर में रविवार को निर्वाण राजपूत समाज की बैठक हुई। बैठक में समाज संस्थापक नरदेव की मूर्ति स्थापना और स्मारक निर्माण के लिए स्थान का चयन किया गया। स्मारक का शिलान्यास 7 सितंबर को होगा।
करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह फौजी ने बताया कि निर्वाण वंश के प्रथम संस्थापक महाराज नरदेव की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। राजेश सिंह निर्वाण को कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
कमेटी के सदस्य आस-पास के गांवों में जाकर समाज के लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज के विकास के लिए कई महापुरुषों ने बलिदान दिया है। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज की प्रगति में योगदान देना हर व्यक्ति का कर्तव्य है।
बैठक में मोहन सिंह निर्वाण, कैप्टन सुमेर सिंह नाड़, सोनू सिंह निर्वाण, राजपाल सिंह, जगदीश सिंह, हरिओम सिंह उसरिया, घनश्याम सिंह, विक्रम सिंह, विजय सिंह, अजय सिंह, विजेंद्र सिंह, संदीप सिंह और जयसिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।